ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन : ट्रक ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर को हटाया, बोले- मैं खुद मजदूर का बेटा हूं, ऐसी भाषा उचित नहीं…

मध्य प्रदेश। हिट एंड रन कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले ड्राइवर को औकात बताने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर मोहन यादव सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर शाजापुर जिले के कलेक्टर को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह ऋजु बाफना को शाजापुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य के बाकी अधिकारियों को अपनी भाषा पर संयम रखने के निर्देश दिए हैं।

यह सरकार गरीबों की सरकार है : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं : सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि, मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।

अधिकारी रखें भाषा और व्यवहार का ध्यान : मोहन

सीएम ने अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने पर ध्यान देते हुए कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि आगे अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे और इस प्रकार की भाषा का उपयोग नहीं करेंगे। अगर कोई इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करता है तो उस अधिकारी को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि अब जो अधिकारी आएंगे वो भाषा का और व्यवहार का ध्यान रखेंगे। इस बात से मुझे बहुत पीड़ा हुई है, मैं इसके लिए कभी क्षमा नहीं करेंगे।

किशोर कन्याल

यह है पूरा मामला

बता दें कि, 3 जनवरी को शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। इस मामले ने राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ना शुरू कर दिया था। दरअसल, किशोर ने हड़ताल के चलते बने हालात से निपटने और वाहन चालकों से चर्चा करने के लिए 3 जनवरी को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में वाहन चालकों ने कलेक्टर से कहा कि तीन दिन हमारी हड़ताल है, इसके बाद हम कुछ भी करेंगे।
वाहन चालक की इस बात पर कलेक्टर किशोर भड़क गए और बोले फालतू बात मत करना यहां पर। क्या करोगे तुम क्या औकात है तुम्हारी। कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। यह बात अच्छे से समझ लीजिए। ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है।

कलेक्टर ने दी सफाई

ट्रक ड्राइवर से बहस का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर किशोर कान्याल ने मांफी मांगते हुए कहा था कि, उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। यह बात आहत करने के इरादे से नहीं कही गई थी।

जिस व्यक्ति को यह बात कही गई उसके बारे में बात करते हुए कलेक्टर बोले कि वह व्यक्ति बार-बार बैठक में खड़ा हो रहा था और चर्चा में व्यवधान पैदा कर रहा था। वह चालक दूसरों को भड़काने की कोशिश कर रहा था और आंदोलन को तेज करने की धमकी दे रहा था, जिसके कारण मैंने इन शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। हालांकि उस वक्त ये बातें मेरे मुंह से निकल गईं थीं।

ये भी पढ़ें-Ratlam Fire : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख; एक मकान भी चपेट में आया

संबंधित खबरें...

Back to top button