ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने अपने अफसरों की कोर टीम में किया कामकाज का बंटवारा, राजौरा को अहम भूमिका, संजय और भरत को सबसे अहम विभाग

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सचिवालय में तैनात कोर टीम के बीच काम बांट दिया है। इसमें ACS डॉ राजेश राजौरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। राजौरा के जरिए ही टीम के अन्य अधिकारी सीएम के पास अपनी नस्तियां भेजेंगे। इस कामकाज के वितरण में सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी है। इन्हें अब ACS, PS और सचिव को रिपोर्ट करनी होगी। इससे पहले की व्यवस्था में अपर सचिव और उप सचिव के पास सीधे विभागों की जिम्मेदारी होती थी।

राजौरा के जिम्मे ये अहम काम कार्य

1. मुख्यमंत्री की घोषणाओं, ए+ और ए मॉनिट के संदर्भों का पालन एवं मॉनिटरिंग और फॉलोअप।

2 संकल्प-पत्र-2023 संबंधी कार्य।

3 मंत्रिपरिषद से संबंधित कार्य एवं नीतिगत विषय।

4 मुख्यमंत्री परिषद की बैठकों से संबंधित कार्य एवं ट्रैकर से संबंधित कार्य।

5 मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापना एवं आंतरिक व्यवस्था।

.6 प्रशासनिक सुधार एवं नवाचार से संबंधित मामले।

7 राज्य के मेगा प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग
8 विभिन्न शासकीय/अशासकीय नामांकन एवं नियुक्तियां।

9 मुख्यमंत्री कार्यालय को समन्वय में प्रेषित किए जाने वाले स्थानांतरण/पदस्थापना संबंधी मामले

10 मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम संबंधी फोल्डर/पत्र तैयार कराना।

11 प्रधानमंत्री/केंद्रीय मंत्री/अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों से प्राप्त पत्रों का संधारण एवं पत्रोत्तर और आवश्यक समन्वय

12 केंद्र सरकार में लंबित विषयों के संबंध में आवश्यक तैयारियां
13 कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस से संबंधित कार्य

14 ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य अधिकारी को आवंटित नहीं

15 . इंदौर, उज्जैन संभागों से जुड़े प्रशासनिक विषयों पर आवश्यक समन्वय

PS संजय कुमार शुक्ल को मिली ये जिम्मेदारी
1 आवंटित विभागों के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, ए प्लस और ए मॉनिट के संदर्भों का पालन एवं मॉनिटरिंग और फॉलोअप

2 संबंधित विभागों के लंबित मामलों के संबंध में समय-समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराना।
3 सीएम डैशबोर्ड, एमएलए डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री कार्यालय वेबसाइट एवं मुख्यमंत्री कार्यालय पोर्टल से संबंधित समस्त कार्य

4 मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े विषय

5 प्रगति पोर्टल एवं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग हेतु आवश्यक समन्वय एवं कार्यवाही

6 सांसदों/मंत्रियों/विधायकों से प्राप्त पत्रों का संधारण एवं पत्रों पर कार्यवाही का समन्वय

7 प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कार्यों/निर्णय आदि के संबंध में तथ्यों एवं आंकड़ों का संग्रहण
8 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश. आत्मनिर्भर डैशबोर्ड एवं मुख्यमंत्री परिषद की बैठकों से संबंधित कार्य

9 मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान/मुख्यमंत्री सहायता कोष से संबंधित कार्य

10 विधानसभा से संबंधित कार्य

11 सीएम हेल्पलाइन से संबंधित कार्य।

12 समाधान ऑनलाइन से संबंधित कार्य।

13 शासकीय आवास आवंटन की नस्तियां मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना

14 मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

इन विभागों की मिली जिम्मेदारी

सामान्य प्रशासन, सामान्य प्रशासन (कार्मिक), गृह (सामान्य), वित्त, विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, परिवहन, जल संसाधन, नर्मदा घाटी एवं विकास, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, . कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभागों के साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम और शहडोल संभागों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर आवश्यक समन्वय

राघवेंद्र सिंह को मिली ये भूमिका

 

1 आवंटित विभागों के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, ए प्लस ओर ए मॉनिट के संदर्भों का पालन एवं मॉनिटरिंग और फॉलोअप

2 संबंधित विभागों के लंबित मामलों के संबंध में समय-समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराना

3 विधायक/सांसदों के विभागीय कार्यों से संबंधित प्रकरणों में आवश्यक समन्वय

4 मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य

इन विभागों की मिली जिम्मेदारी

स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कार्य, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, आयुष, श्रम, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास, आनंद, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, प्रवासी भारतीय, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति, महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभागों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर आवश्यक समन्वय

सचिव भरत यादव को ये जवाबदेही

1 आवंटित विभागों के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, ए प्लस और ए मॉनिट के संदर्भों का पालन एवं मॉनिटरिंग और फॉलोअप

2 आवंटित विभागों के लंबित मामलों के संबंध में मुख्यमंत्री को समय-समय पर अवगत कराना

3 कार्यक्रम शाखा के अंतर्गत मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी, समन्वय एवं मुख्यमंत्री से भेंट का समन्वय एवं मॉनिटरिंग

4 सांसद एवं विधायकों के विकास कार्यों से संबंधित पत्रों की मॉनिटरिंग

5 उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ 2028 से संबंधित कार्य

6 मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य

इन विभागों की सौंपी गई जिम्मेदारी
जनसंपर्क, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राजस्व, वाणिज्यिक कर, खनिज साधन, विमानन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के साथ जबलपुर एवं रीवा संभागों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर आवश्यक समन्वय

संजय शुक्ला और भरत यादव को अहम विभाग
सीएम कार्यालय से जारी आदेश का आकलन किया जाए तो मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और सचिव भरत यादव को सबसे ज्यादा अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह को भी कई अहम विभाग मिले हैं लेकिन शुक्ला और यादव के पास ऐसे विभाग हैं जिन्हें ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button