
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 12th बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा नंबर लाने वाले 89 हजार 710 मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को पहला लैपटॉप सौंपा। इसके बाद बाकी छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए।
टॉपर्स को मिला लैपटॉप
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया के इस दौर में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। बता दें कि इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 25,000 रुपये की राशि दी गई, जिससे वे लैपटॉप खरीद सकें और अपनी शिक्षा को और मजबूत बना सकें।
मुख्यमंत्री ने छात्रों से की बातचीत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद किया। 98% अंक प्राप्त करने वाली नरसिंहपुर की गीता लोधी ने कहा कि यह उनके परिवार का पहला लैपटॉप है और इससे उनकी पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। गीता ने बताया कि उनके बड़े भाई मैनिट (MANIT) में इंजीनियरिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके पास भी लैपटॉप नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा दोनों भाई-बहन लैपटॉप शेयर कर लेना, लेकिन लड़ना मत। दमोह की मोनिका साहू ने कहा कि वे IAS बनना चाहती हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाक में पूछा नेता नहीं बनना चाहती? इस पर सभी छात्र हंसने लगे। भोपाल के छात्र प्रशांत राजपूत, जिनके पिता चाय की दुकान चलाते हैं, उन्होनें कहा कि लैपटॉप मिलने से उनकी पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। वहीं, मुरैना की स्नेहा त्यागी ने बताया कि अब वे UPSC की तैयारी करेंगी।
सीएम ने छात्रों को दी प्रेरणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए तकनीक और नवाचार का महत्व समझाया। उन्होंने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के लोगों ने तकनीक के बल पर अपने संकटों का समाधान निकाला। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज का दौर इलेक्ट्रॉनिक्स, गूगल और नवाचार का है, और वे भी तकनीक का उपयोग कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक को एक सकारात्मक दिशा में उपयोग करना चाहिए। नवाचार और डिजिटल शिक्षा के माध्यम से हर समस्या का समाधान खोजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दुनिया भर के ये राजनयिक और उद्योगपति होंगे शामिल, निवेश को मिलेगा नया आयाम
One Comment