
अब शाजापुर जिले के कई गांव के नाम बदल जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिलें के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है। सीएम ने यह घोषणा शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम में की। सीएम ने कहा कि खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया,ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम नाम से जाना जाएगा।
इन गांव के बदलेंगे नाम
निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम, मोहम्मदपुर पवड़िया को रामपुर पवड़िया, शेखपुर बोंगी को अवधपुरी, अनछोड़ को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और ढाबला हुसैनपुर गांव का नाम बदलकर ढाबला राम किया जाएगा।
पोलायकलां उप मंडी बनेगी मुख्य मंडी
इसके साथ ही सीएम ने कालापीपल को राजस्व अनुभाग बनाने और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। अब निर्बाध बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान पूरे साल फसल ले सकेंगे।
उज्जैन के भी तीन गांव के नाम बदले
बता दें कि, इससे पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के तीन गांवों के नाम बदलने का भी एलान किया था। सीएम ने मौलाना गांव का नाम बदलकर विक्रम नगर, बड़नगर के गजनीखेड़ी गांव का नाम बदलकर चामुंडा माता और जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर करने की घोषणा की थी।