ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने बच्चों को परोसा खाना, अक्षय पात्र फाउंडेशन का किचन भी देखा, वाहनों को दिखाई हरी झंडी

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिड-डे मील कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां एक करोड़वीं थाली में भोजन परोसने का कीर्तिमान बनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के केंद्रीकृत किचन का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों के लिए भोजन तैयार करने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा और मिड-डे मील वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

50 हजार छात्रों के लिए तैयार होता है भोजन

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के बावड़िया कलां स्थित केंद्रीकृत किचन का दौरा किया और भोजन बनाने की स्वचालित प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अक्षय पात्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस किचन में प्रतिदिन 50,000 छात्रों के लिए खाना बनाया जाता है, जो पूरी तरह स्वचालित और आधुनिक मशीनों की मदद से तैयार होता है।

मुख्यमंत्री ने भोजन निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और दाल-रोटी बनाने की मशीनों को करीब से देखा। उन्होंने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 645 स्कूलों में भोजन वितरण के लिए रवाना किया और 10 बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से भोजन भी वितरित किया।

लघु फिल्म की प्रदर्शित

कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर फाउंडेशन की गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

शुद्ध आहार से ही विचारों की शुद्धता संभव : सीएम

अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भोपाल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए पौष्टिक और स्वच्छ भोजन तैयार किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आहार सिर्फ शरीर का पोषण नहीं करता, बल्कि मन और विचारों को भी प्रभावित करता है। शुद्ध और पौष्टिक आहार स्वस्थ समाज के निर्माण का आधार है। अक्षय पात्र फाउंडेशन का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी मानसिक शुद्धता के लिए एक अद्वितीय सेवा है।” उन्होंने श्रीमद्भगवद् गीता का संदर्भ देते हुए कहा कि शुद्ध आहार से विचारों की शुद्धता संभव होती है। उन्होंने फाउंडेशन की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बन रही है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के लिए भरपूर भोजन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रशंसा की है।

645 स्कूलों में भोजन उपलब्ध करा रहा अक्षय पात्र फाउंडेशन

अक्षय पात्र फाउंडेशन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत 76 कर्मचारियों और 38 वाहनों की मदद से भोपाल के 645 स्कूलों में भोजन उपलब्ध करा रहा है। एक दिन में 40,000 रोटियां, दाल, और सब्जी मशीनीकृत प्रक्रिया से तैयार की जाती हैं। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दासा और एचईजी लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रवि झुनझुनवाला को मुख्यमंत्री ने इस सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

भोजन से बच्चों को शालाओं से जोड़ने में मदद : मंत्री पटेल

पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शालाओं में विद्यार्थियों को पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार उपलब्ध करा रहा है। फाउंडेशन द्वारा बच्चों की रुचि अनुसार भोजन से बच्चों को शालाओं से जोड़े रखने में भी मदद मिल रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button