
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजधानी के विंध्य कोठी स्थित निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108 वें एपिसोड का श्रवण किया।
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आज विंध्य कोठी स्थित निवास पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108 वें एपिसोड का श्रवण किया। नए साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री का आत्मीय संबोधन सभी को उत्साहित एवं जागरूक करने वाला है।
आज विंध्य कोठी स्थित निवास पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 108 वें ऐपिसोड का श्रवण किया।
नये साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री जी का आत्मीय संबोधन सभी को उत्साहित एवं जागरूक करने वाला है।
इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने कई स्वास्… pic.twitter.com/qln1PnOw8c
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 31, 2023
स्वास्थ्य विशेषज्ञों से की चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की और विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा कर स्वस्थ भारत के संकल्प को नई शक्ति दी है। वे सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करते हैं कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया’ के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।