
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आगामी 25 दिसंबर को आयोजित हुकुमचंद मिल के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शनिवार को मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक ली। ये कार्यक्रम 25 दिसंबर को इंदौर के कनकेश्वरी धाम में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।
सुशासन दिवस पर इंदौर में होगा कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इंदौर में ये कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका हक प्रदान किया जाएगा। लगभग 30 साल से मजदूरों की देनदारियां शेष थीं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मजदूरों को संबोधित करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को सीधे राशि मिले। इसके लिए मजदूर संघों से बात की जाए।
25 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
इससे चार हजार 800 श्रमिकों से जुड़े परिवारों के लगभग 25 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों से प्रदेश की अन्य बंद मिलों और उनके मजदूरों को होने वाले भुगतान की लंबित जानकारी भी तलब की है।
ये भी पढ़ें- MP में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, मोहन कैबिनेट को हाईकमान से मिली हरी झंडी, दिल्ली में मोदी-शाह से हुई चर्चा
One Comment