जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जबलपुर में सीएम ने कांग्रेस विधायक को दिया ऑफर, बोले- आप गलत पटरी पर हो… ओमकार सिंह मरकाम बोले- विकास पर दिमाग लगाइए

भोपाल/जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को संस्कारधानी पहुंचे। उन्होंने करीब 2327 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस दौरान मंच पर ही एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जिससे मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

सीएम के ऑफर पर कांग्रेस विधायक ने जोड़े हाथ

जबलपुर के वेटरनरी ग्राउंड पर आयोजित इस सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मंच पर मौजूद डिंडौरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भाजपा में शामिल होने का खुला ऑफर दे डाला। सीएम ने मंच से कहा कि आप कहां गलत पटरी पर बैठे हो… हमारे साथ आ जाओ। मंच पर जैसे ही सीएम ने ये वाक्य बोले, तत्काल ओमकार सिंह मरकाम कुर्सी से खड़े हुए और हाथ जोड़ने लगे।

हालांकि, सभा के बाद कांग्रेस विधायक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम को नसीहत भरे अंदाज में अपना संदेश दे दिया, उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के विकास का काम कीजिए। इस तरह से दिमाग मत चलाइए। इस दौरान मंच पर सीएम के साथ, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंहपटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई विधायक और अन्य नेता मौजूद थे।

 

आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज

सीएम और कांग्रेस विधायक के बीचे मंच पर और उसके बाद मीडिया में हुए संवाद के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने इसे दलबदल से जोड़ते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की तरफ मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने दावा किया कि अब बीजेपी द्वारा विधायकों को खरीदने के प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि जो बिकाऊ थे, वे पहले ही पार्टी से जा चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि मप्र में अब बीजेपी को नीतीश कुमार नहीं मिलेंगे।

इधर, बीजेपी की तरफ प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दावा किया कि इस तरह का सहज संवाद मंच पर हास-परिहास का हिस्सा है। मुद्दा विहीन और टूटी फूटी कांग्रेस इसे बेवजह मुद्दा बनाकर प्रसन्न हो रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि हालांकि भाजपा में तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ने वाले हर देशभक्त का स्वागत है। गौरतलब है कि ओमकार सिंह मरकाम कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने दी विकास कार्यों की सौगात, गडकरी बोले- MP में किसानों का निर्यात और पर्यटन बढ़ेगा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button