
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाया है। सिविल सेवाओं में महिलाओं के लिए अब 33 के बजाय 35 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। यह आरक्षण एमपी में होने वाली सभी नियुक्तियों में दिया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु बढ़कर 50 साल
मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयु सीमा को दस साल बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। अब 40 के बजाय 50 साल तक उम्र के अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। नए कॉलेज खुल रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है।
नए उर्वरक विक्रय केद्रों की स्वीकृति
प्रदेश में खाद आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 254 नकद विक्रय केंद्र खोलने की दी गई स्वीकृति। अभी तक समस्या आ रही थी कि किसानों को दिक्कत आ रही थी कि किसान कई दिनों तक लाइन लगाकर खड़े रहते थे। अब उन्हें दिक्कत नहीं आएगी। नकद में खाद मिल जाए, इसलिए नए केंद्र की आवश्यकता थी। प्रदेश की सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन हो चुकी है। उन्हें पैक्स समितियां को कंप्यूटराइज कर लिया गया है। 368 लाख रुपए की मदद से आईटी इंट्रीग्रेटेशन होगा।
कैबिनेट के अन्य फैसले
- सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 4 पुरानी इकाइयों के स्थान पर 660 मेगावॉट का नया पावर प्लांट लगाने की अनुमति दी गई।
- 29 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने नीमच, सिवनी और मंदसौर में मेडिकल कॉलेज की वर्चुअली शुरुआत की गई है। इसमें पीएससी से होने वाली भर्ती के संबंध में मुख्यमंत्री ने चर्चा की है।
- सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जनहानि होने पर दी जाने वाली सहायता राशि को 8 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया है। हाथियों को लेकर सावधानियां बरतने के संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत की गई है। हाथी मित्र योजना लागू की जाएगी। टास्क फोर्स भी बनेगी।
दुग्ध उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन
मंत्री परिषद की बैठक से पहले हुए संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के प्रयास के रूप में राज्य शासन द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। अपनी संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करते इस नवाचार की सभी ओर सराहना हुई। गोवंश के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने वाले इस पर्व से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।
नर्मदापुरम में होगी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव
सीएम ने कहा कि रीवा में हुई रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव उत्साहवर्धक रही है। उद्योगपतियों और निवेशको ने प्रदेश में गतिविधियों के संचालन में रुचि प्रदर्शित की है। रीवा में 31हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए और लगभग 28 हजार रोजगार के अवसर सृजित हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होगी। इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
One Comment