
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति पार्टी के रवैये की कड़ी आलोचना की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केन-बेतवा लिंक परियोजना को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। बता दें, पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ के लिए 25 दिसंबर को खजुराहो आएंगे।
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी उनका सही सम्मान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू जी ने अंबेडकर जी को वित्त और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी से वंचित रखा और उनके कामों में बाधा उत्पन्न की। 1952 के चुनाव में भी अंबेडकर को हराने की साजिश रची गई।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है और बाबा साहब का उपयोग केवल दिखावे के लिए किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज तक अंबेडकर जी के जन्म स्थान महू नहीं गए।
गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां
सीएम डॉ. यादव ने बीजेपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम किया और उनके पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ में परिवर्तित किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की श्रद्धा बाबा साहब के प्रति अडिग है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी ऐलान किया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से चंबल, बुंदेलखंड और मालवा क्षेत्रों को सिंचाई और उद्योग के लिए पानी मिलेगा। 8.5 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी, जिससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी।
अटल जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन
सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यह आयोजन प्रदेश के विकास के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया। बता दें, 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 100वीं जयंती है।
One Comment