
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी दिन है। उनका कार्यकाल 8 नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कार्यकाल के आखिरी दिन वे EWS कोटा केस में फैसला सुनाएंगे।
आज होगी औपचारिक विदाई
सोमवार को लंच ब्रेक के बाद दो बजे से बैठने वाली सामारोहिक पीठ के सामने 15 मामले सूचीबद्ध हैं। उनकी सुनवाई होने के बाद रिटायर होने वाले चीफ जस्टिस यूयू ललित को कोर्ट रूम में औपचारिक विदाई दी जाएगी।

74 दिनों के लिए ही CJI बने
सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस ललित महज 74 दिनों के लिए ही CJI बने। जस्टिस यूयू ललित ने देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी। 8 नवंबर को वे रिटायर हो रहे हैं।
क्रिमिनल लॉ विशेषज्ञ जस्टिस ललित 13 अगस्त 2014 को बार से सुप्रीम कोर्ट के जज बने। बार से CJI बनने वाले वे दूसरे जज रहे। उनसे पहले जस्टिस एस. एम. सीकरी मार्च 1964 में SC की पीठ में सीधे पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे। वह जनवरी 1971 में 13वें CJI बने थे।
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता 16वें CJI थे
CJI ललित 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। वहीं जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे। उनका कार्यकाल करीब 7 साल यानि 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक रहा। पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद जस्टिस चंद्रचूड़ उसी पद पर बैठेंगे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा।
2027 में देश को मिलेगी पहली महिला CJI
सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण के दौरान ही स्पष्ट हो जाता है कि कौन चीफ जस्टिस बनेंगे और उनका कार्यकाल कितना होगा। मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक, देश को 2027 में पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी। जस्टिस बी वी नागरत्ना महज 27 दिनों के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय का नेतृत्व करेंगी। उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरामैय्या भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।