
इंदौर। बुधवार देर रात इंदौर के धार रोड पर एक स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक और उसका दोस्त फॉर्च्यूनर कार कहीं जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों की गाड़ी मृतक की कार के से सामने होते हुए गुजरी। मृतक ने कार से उतरकर बदमाशों से गाड़ी ठीक से चलने को कहा, तो बदमाशों ने सिविल इंजीनियर को ताबड़तोड़ चाकू मार दिए। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इंजीनियर की मौत हो गई। महज 15 सेकंड में यह घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होगा।
बता दें कि शहर में यह दूसरी घटना है, जब गाड़ी आमने-सामने को लेकर हत्या हुई है। कुछ दिनों पहले कनाड़िया थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक को लेकर भी हत्या हो चुकी है।
बदमाशों से स्कूटी देखकर चलाने को कहा था
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात 9:00 बजे के लगभग चंदन नगर थाना क्षेत्र के कीमती गार्डन के सामने मृतक अतुल जैन (30) गाड़ी नंबर (MP 09 MH 0900) से अपने दोस्त धीरेन्द्र पांचाल के साथ कहीं जा रहे थे। जहां पर मृतक अतुल धीरेंद्र के साथ बैठा हुआ था, उसका दोस्त कार चला रहा था। तभी वह शराब दुकान के सामने पहुंचे जहां पर ग्रे रंग की तेज रफ्तार स्कूटी उनकी कार के सामने आई।
#इंदौर : देर रात सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या, गाड़ी ठीक से चलाने का कहने पर हुआ विवाद, बदमाशों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, चंदन नगर थाना क्षेत्र की घटना, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #Crime@MPPoliceDeptt @CP_INDORE pic.twitter.com/BjYkE4a8c8
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 17, 2023
अतुल ने स्कूटी सवार को देखकर (स्कूटी) चलाने की बात कही। अतुल बात कर ही रहा था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से अतुल के सीने पर वार कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अतुल का दोस्त धीरेंद्र तुरंत उसे नजदीक के अस्पताल में ले गया, लेकिन खून अधिक बहाने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की तीन महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मृतक अतुल सिविल इंजीनियर के साथ आर्किटेक्ट भी थे। 3 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। पत्नी सुरभि जैन निजी स्कूलों में शिक्षिका है। देर रात सुरभि को अतुल की मौत की खबर आई। वहीं रिश्तेदार और सगे संबंधी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- MP स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फर्जीवाड़ा : 2 बाबू गिरफ्तार, 2 साल में 200 फर्जी मार्कशीट बनाकर कमाए लाखों रुपए