भोपालमध्य प्रदेश

सिटीजन कॉप ऐप से दर्ज होगी मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत, ईमेल पर घर बैठे मिल जाएगी रिसीविंग

भोपाल। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल ने गुरुवार को सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में गुम मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज करने का फीचर लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये गुम मोबाइल फोन की शिकायत कहीं से भी की जा सकती है। इस ऐप पर शिकायत दर्ज होते ही व्यक्ति के ईमेल पर तत्काल शिकायत की रिसीविंग भी आ जाएगी।

लोगों को जानकारी देंगे पुलिसकर्मी

इस ऐप के संबंध में सभी थानों के हेड मोहर्रिर को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग के जरिये पुलिसकर्मी अब आमजन को गुम मोबाइल फोन की शिकायत करने के बारे में जानकारी दे सकेंगे। सिटीजन कॉप ट्रेनिंग में एप्लीकेशन के डेवलपर भी उपस्थित रहे, ताकि एप्लीकेशन को ऑपरेट करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सके। इस ट्रेनिंग में पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल शहर के समस्त थानों के एचसीएम एवं साइबर क्राइम व क्राइम ब्रांच की तकनीकी टीम उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें MP में डायल 100 के कर्मचारियों को जनवरी से वेतन नहीं; पुलिस के खाते में पैसा है, लेकिन ट्रेजरी से बार-बार रिजेक्ट हो रहा बिल

ऐप में इसलिए जोड़ा फीचर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल फोन गुम होना आजकल बहुत बड़ी समस्या है। फोटो, वीडियो और दस्तावेज रखने के साथ के साथ ही लोग इससे डिजिटल ट्रांजेक्शंस भी करते हैं। ऐसे में यह कई जरूरतों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, लेकिन मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में वित्तीय धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है। वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए मोबाइल का सिम बंद करना सबसे जरूरी कदम होता है, लेकिन यदि कोई ट्रेन या बस से यात्रा कर रहा है तो दो थानों के बीच व्यक्ति फंस जाता है। इससे समस्या और जटिल हो जाती है।

यह भी पढ़ें Peoplesupdate.com की खबर का असर : 12 घंटे के अंदर डायल 100 के कॉल टेकर्स को मिला वेतन

संबंधित खबरें...

Back to top button