
प्रीति जैन- क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए घरों में एक महीने पहले तैयारी शुरू हो जाती हैं। किसी को अपने बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने का इंतजार होता है क्योंकि वे बाहर होते हैं। बच्चों के घर आने की तैयारी का उत्साह पैरेंट्स के बीच बना रहता है। वहीं यीशू मसीह के स्वागत की तैयारी के लिए हर संडे को खासतौर पर कैंडल लाइटिंग व प्रेयर होती है। घरों में सुंदर क्रिब व स्टार लाइटिंग से क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं। वहीं, रम केक, प्लम केक, बनाना केक, कोकोनट फज, चॉकलेट फज जैसे केक तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही पूरे महीने चैरिटी वर्क के साथ ही कुछ परिवारों ने संकल्प लिया कि वे एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताया करेंगे ताकि यह दिन यादगार बनें।
अगले 10 दिन परिवार के साथ बिताएंगे
घरों में सुंदर क्रिब व स्टार लाइटिंग से सजाए क्रिसमस ट्री मुझे क्रिसमस पर बच्चों के घर आने का इंतजार रहता है। एक बेटा केरल से आया और दूसरा आईआईटी गुवाहाटी से। हमने क्रिसमस की तैयारियां साथ मिलकर की है और यह संकल्प लिया है कि अगले 10 दिन तक एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएंगे और गैजेट्स से दूर रहेंगे। साथ में घूमेंगे-फिरेंगे क्योंकि यह दिन बहुत स्पेशल हैं। घर पर साउथ इंडियन कुजिन्स से लेकर डिफरेंट तरह के केक तैयार किए है। घर में बड़ा सा क्रिसमस ट्री लगाया है जिसे सभी ने स्टार लाइटिंग से सजाया है। हर साल की तरह इस साल भी खूब चैरिटी वर्क किया और सभी के लिए खुशियों की प्रार्थना की। -लाइला सिमोन, मैनेजमेंट फैकल्टी, बीएसएसएस
क्राइस्ट के स्वागत की तैयारी, क्रिब भी की तैयार
मैं क्रिसमस के लिए खासतौर पर मार्जिपन केक बनाती हूं। इसे वेनिला केक में बटरक्रीम मिलाकर बनाया जाता है। इसमें चेरी, बादाम, ब्लूबेरी आदि इस्तेमाल की जाती है। यह क्रिसमस स्पेशल केक है। इसके अलावा पूरे एक महीने की मेहतन से तैयार रम केक स्पेशल होगा। इसके अलावा कोकोनट फज व चॉकलेट फज केक भी तैयार किए हैं। साथ ही प्लम के भी तैयार किया गया है। क्रिसमस से पहले पूरी फैमिली ने मिलकर चैरिटी वर्क किया क्योंकि सभी के साथ खुशियां बांटकर हम क्राइस्ट के स्वागत की तैयारी को पूरा करते हैं। इससे पहले हर संडे को कैंडल लाइटिंग व उसके बाद कैरोल सिंगिंग एंजॉय करते हैं। मैंने खासतौर पर क्रिब भी डेकोरेट की है। -जेनेट नरोन्हा, टीचर
दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन
कैरोल सिंगिंग का मुझे बहुत क्रेज रहता है। यह दिन रूटीन से हटकर होते हैं और ऊर्जा से भर देते हैं। हमें बचपन को एक बार फिर जीने का मौका मिलता है। सभी दोस्तों के साथ कैरोल सिंगिंग करना सुखद अनुभव होता है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में इतने सुकून के पल कम ही मिलते हैं। हम इसे बिल्कुल बच्चों की तरह मस्ती करते हुए एंजॉय करते हैं। सभी के खुशियों की प्रेयर होती है और अलग-अलग इवेंट्स में भाग लेकर क्रिसमस सेलिब्रेशन पूरा करते हैं। क्रिसमस लेकर नए साल तक बस जमकर एंजॉय करते हुए वक्त बिताते हैं। -अनुपमा वर्गीश, मेंबर, सेंट पॉल प्रेयर ग्रुप