ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा : कंटेनर ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत; एक बच्ची घायल

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर मंगलवार रात सड़क हादसा हो गया। यहां कंटेनर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया, सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके बच्चे शामिल हैं। वहीं एक तीन साल की बच्ची दूर जा गिरी थे, उसे निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाइक पर कुल 6 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निंबाहेड़ा की तरफ जा रहे थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे निंबाहेड़ा सदर इलाके के भावलिया पुलिया के पास हुआ है। पुलिस को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि, शहर से 7 किलोमीटर दूर भावलिया गांव की पुलिया के पास किसी भारी वाहन ने एक बाइक को चपेट में ले लिया है। बाइक पर एक दंपत्ति, 2 युवक और दो बच्चे सवार थे। ये सभी लोग निंबाहेड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी भावलिया पुलिस के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया।

मरने वालों में 8 साल की मासूम भी शामिल

निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि, मृतकों के शव निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मरने वालों में सुरेश निवासी केसरपुरा थाना शंभूपुरा, निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़), जीवन पुत्र मन्नालाल (38) निवासी पीपलवास भदेसर, चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। मृतकों में एक 8 साल की मासूम भी है।

ये भी पढ़ें- शेख हसीना जल्द छोड़ सकती हैं भारत! अमेरिका ने रद्द किया वीजा, ब्रिटेन ने भी दिया झटका; जानें यूरोप के किस देश में लेंगी शरण

संबंधित खबरें...

Back to top button