
इंदौर में मंगलवार सुबह आयकर विभाग (IT) ने रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर कार्रवाई की है। IT ने सत्यसाईं चौराहे पर स्थित रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पर सबसे पहले कार्रवाई की। टीम ने इसके अलावा ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के घर और ऑफिस पर भी कार्रवाई की। स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस में कार्रवाई की जा रही है।
स्कायअर्थ ग्रुप के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें हैं, जहां कार्रवाई जारी है। BCM हाईट्स ग्रुप के साथ ही अन्य रियल स्टेट समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि, बीते दिनों में आयकर विभाग ने शहर के बड़े फर्नीचर व्यवसायी महीदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के संस्थानों पर भी कार्रवाई की थी।
#इंदौर में #रियल_एस्टेट कारोबारियों पर #आयकर_विभाग के छापे। टीम #सागर_चावला, #निम्मी_चावला, #गोविंद_चावला, #नीरज_सचदेव के यहां पहुंची और दस्तावेज खंगाले।@IncomeTaxIndia #ITRaid #MPNews @Dial100_MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/MbDyuw29Ru
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 13, 2022