राष्ट्रीय

चित्रकूट में प्राचार्य की दबंगई : सागौन के पेड़ कटवाने पर सवाल पूछा तो पत्रकार को धमकाया, कहा- तुम्हारे बाप का पेड़ है क्या

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के प्राचार्य से जुड़ा है।  वायरल वीडियो में खुद पत्रकार बता रहा युवक प्राचार्य पर लकड़ी कटवाकर अपने करीबियों को देने का आरोप लगा है, जबकि प्रचार्य उसे धमकी देने के अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद तमाम लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोग प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में …

वायल वीडियो में प्राचार्य बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दिख रहे हैं। एक युवक उन्हें रोककर सागौन के पेड़ के बारे पूछता है, जिस पर प्रचार्य उल्टा उसी से सवाल दागते हैं- तुम्हारे पिताजी के पेड़ हैं क्या। इस पर युवक कहता है- हां मेरे ही पिताजी का लगाया पेड़ है। युवक के सवाल पर भड़के प्राचार्य ने कहा- तो जो करना है कर लो। यहां से बाहर जाओ। कौन हो तुम। युवक ने खुद को पत्रकार बताया तो प्राचार्य तमतमाते हुए बाइक से उतरे और उसकी तरफ झपटे। हालांकि, युवक ने अपना आईडी कार्ड मंगाया तो वह पीछे हट गए और कहा- तुम्हारे जैसे पत्रकार मेरे पीछे-पीछे घूमते हैं। मैं सब पेड़ कटवाऊंगा। जो करना है कर लो।

डीएम से कार्रवाई की अपील

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों को चित्रकूट के डीएम को टैग करते हुए लिखा- इस इंटर कॉलेज में सागौन की लकड़ी के अलावा तमाम वित्तीय अनियमितताएं भी हो रही हैं।  एक यूजर ने लिखा- गुटखा खाकर बदतमीजी करने वाला यह प्राचार्य बच्चों को क्या शिक्षा देता होगा। एक अन्य यूजर ने कहा- प्राचार्य है या गुंडा। सवाल पूछने पर पत्रकार को किस तरह धमकी दे रहा है।  लोगों ने डीएम को टैग करते हुए कहा- ऐसे प्राचार्य पर कार्रवाई होनी चाहिए। यहीं पढ़ाई कर चुके एक अन्य यूजर ने लिखा- मैंने इस इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है। यहां के पेड़ यहां की संपत्ति हैं। प्राचार्य यदि पेड़ कटवा रहे हैं तो बहुत गलत कृत्य है।

यह भी पढ़ें MP News : 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित, कल होना था पेपर; इसलिए लिया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button