भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी में चिंतन बैठक : नए स्वरूप में फिर शुरू होगी योजनाएं; नरोत्तम मिश्रा बोले- महापुरुषों के नाम पर होंगे सीएम राइज स्कूल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिवसीय चिंतन बैठक में मंत्री-परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा की। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा बैठक में जो प्रजेंटेशन हुआ उसमें पूर्व की योजनाएं को पुन: नए स्वरूप में प्रारंभ करने पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में ‘शिवराज सरकार’की बैठक में बड़ा फैसला, अप्रैल से दोबारा शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी में बदलेंगे :गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चिंतन बैठक में तय हुआ है कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में बदला जाए। साथ ही अस्पतालों में स्टाफ और संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था बनाने और संजीवनी क्लिनिक को और सशक्त बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई है।

डिजाइन एक में खुलेंगे सीएम राइज स्कूल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि चिंतन बैठक में सीएम राइज योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार व समुचित क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। यह योजना प्रदेश सरकार की नई योजना है व इसका लक्ष्य सीएम राइज स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाना और गरीब परिवारों के बच्चों को भी उच्चतम मापदंड की शिक्षा सुलभ करवाना है। जहां भी सीएम राइज स्कूल खुलेंगे सभी के डिजाइन एक जैसे होंगे। महापुरुषों के नाम से स्कूल होंगे।

राशन वितरण जीरो टॉलरेंस पर चलेगा : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में राशन वितरण का कार्यक्रम जीरो टॉलरेंस पर चलेगा। गरीब का खाद्यान्न कोई खाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो भी खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी का दोषी पाया जाएगा, वो सजा का हकदार होगा।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल : नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। 3 से 11 मई तक संभागों में जिलेवार विभिन्न कार्यक्रम होंगे। अब तक इस योजना से लाभान्वित 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और उनके परिवारों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।

नए स्वरूप में योजना होगी कन्यादान योजना : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अगले महीने से बड़े स्तर पर शुरू की जाएगी। चिंतन बैठक में सुझाव आया है कि नए स्वरूप में योजना की सहायता राशि भी बढ़ाने पर विचार हो। साथ ही योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अब दो की जगह एक ही विभाग इसे संचालित करेगा।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया : कहा – देश में सिर्फ जनता का फ्रंट, लोगों के दिल में हैं PM मोदी

तीर्थ दर्शन योजना फिर होगी शुरू : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल में फिर शुरु होगी। पचमढ़ी चिंतन बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, संत रविदास और कबीरदास जी से जुड़े स्थलों के दर्शन के साथ योजना शुरू की जाएगी। सीएम व मंत्रीगण भी तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button