मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने चौंकाने वाला नया दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी में शामिल दाढ़ी वाला फैशन टीवी का हेड काशिफ खान है। उन्होंने कहा कि मुंबई क्रूज पार्टी में छह बजकर 23 मिनट का एक वीडियो मेरे पास है। उसमें काशिफ खान अपनी मासूका के साथ नाच रहा था। यही ड्रग माफिया समीर वानखेड़े का दोस्त है, जो देशभर में ड्रग बेचता है और सेक्स रैकेट चलाता है। वह फैशन इंडिया का हेड है और देश भर में कई इवेंट आयोजित करता है, इन इवेंट में ड्रग का धंधा होता है। वहीं नवाब मलिक ने भाजपा पर सीधा अटैक करते हुए कहा कि बॉलीवुड को मुंबई से बाहर करने के लिए क्रूज पार्टी ड्रग केस भाजपा की साजिश है।
कार्रवाई करने से रोकते हैं समीर वानखेड़े
नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उनका कहना है कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं।

महिला के कहने पर ही सार्वजनिक की हैं फोटो
ट्विटर पर समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें साझा करने के बाद आरोप में घिरे नवाब मलिक ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने बिना इजाजत कुछ भी नहीं किया है। उनका कहना है कि रात दो बजे के करीब उनके पास ये तस्वीरें आई थीं। वहीं तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही उनसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करें। मलिक ने कहा कि उन्होंने उनकी वर्तमान पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
एनसीबी डीजी को फिर लिखा है पत्र
नवाब मलिक ने दोबारा एनसीबी डीजी को पत्र लिखा है। सीथ ही अपील की है कि 26 मामलों को बंद न किया जाए। उनकी जांच हो और जो बेगुनाह हैं उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई की जेलों में 100 से ज्यादा बेगुनाह बंद हैं। इन्हें झूठे आरोपों में फंसाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।
तोते में है जान
समीर वानखेड़े पर ताजा हमला करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी ने गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया क्योंकि वह डर गए हैं। समीर ने जरूर कुछ गलत किया होगा, तभी वह डर रहे हैं। भाजपा इनके साथ खड़े हो गई है, जो जिन्न है। इनकी जान इसी तोते में है। जिन्न घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे। अब बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र की सरकार और लोगों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।