
मुरैना। मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छौंदा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। जहां पिता ने अपनी बेटी सहित उसके 3 बच्चों को जहर खिलाया और खुद ने भी खा लिया। पांचों लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता अपनी साली को भगाकर ले गया। इस कारण से पूरे परिवार ने जहर खा लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सत्तू में मिलाकर खाया जहर
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना इलाके के छौंदा गांव निवासी रामविलास बाथम अपनी साली को भगाकर ले गया। इस घटना से आहत होकर राम विलास की पत्नी राजाबेटी बाथम (35) ने बुधवार सुबह सत्तू में जहर मिलाकर अपने बेटे अमित, दो बेटियों मोनिका, अनन्या के साथ पिता कुंदन बाथम (55) खिला दिया। इसके बाद खुद राजाबेटी ने भी जहर वाला सत्तू खा लिया।
#MP_ब्रेकिंग : #मुरैना में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, पिता ने मायके आई अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों के साथ खाया जहर। बेटी के पति द्वारा साली को भगाकर ले जाने की वजह से उठाया यह कदम। पांचों गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर। सिविल लाइन थाना इलाके के छौंदा गांव का मामला। देखें… pic.twitter.com/88Cuu9MoZF
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
सभी की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर
पांचों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। नाजुक हालत होने के चलते सभी को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं सिविल लाइन पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।