
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग को कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व से हटा दिया। वहीं ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को बीच से उठाकर बाहर कर दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हू जिन्ताओ को निकालने का वीडियो वायरल
चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से ‘जबरन’ उठाकर बाहर कर दिया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
#चीन में बड़ा ड्रामा: #शी_जिनपिंग की दिखी तानाशाही, पूर्व राष्ट्रपति #जिन्ताओ को पार्टी बैठक से जबरन निकाला बाहर; देखें #VIDEO#China #XiJingping #ex_president #hu_jintao #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HZaiH36fIg
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 22, 2022
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं। इस दौरान हू जिन्ताओ निकलना नहीं चाहते हैं और विरोध भी करते हैं लेकिन उन्हें हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया। हू जिन्ताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था। उनके ठीक आगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठे हुए थे। हू जिन्ताओ को क्यों निकाला गया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
4 टॉप ऑफिशियल्स को पार्टी लीडरशीप से हटाया गया
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग को कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व से हटा दिया है। अब वो दोबारा पोलितब्यूरो मेंबर नियुक्त नहीं किए जाएंगे। ली केकियांग समेत कुल 4 टॉप ऑफिशियल्स को पार्टी लीडरशीप से हटाया गया है।
16 अक्टूबर को शुरू हुई कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना यानी CCP की बैठक के अंतिम दिन यह फैसला लिया गया। इस तरह से शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले चीनी प्रधानमंत्री पार्टी की भूमिका से रिटायर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- चीन की महिला जासूस गिरफ्तार: नेपाल की नागरिक बनकर दिल्ली में रह रही थी, पकड़े जाने पर बनाई ये कहानी
पहले ही लगा था बड़े फेरबदल का अंदाजा
पहले ही अंदाजा लगा लिया गया था कि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग को छोड़कर चीनी शीर्ष नेतृत्व में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। तब नंबर दो नेता प्रीमियर ली केकियांग समेत सभी शीर्ष अधिकारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा की संभावना बताई जा रही थी।