अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

चीन में कोरोना से हाहाकार… 35 दिनों में करीब 60 हजार मौतें, गांसु प्रांत की 91% आबादी संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। एक बार फिर चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 35 दिनों में चीन में कोरोना से करीब 60 हजार लोगों की मौत हो गई है। चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद पहली बार कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है।

पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च में बड़ा खुलासा

चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 60 हजार लोगों की मौत हुई। मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा थी। चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी यानी 90 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गांसु प्रांत की 91% आबादी, हेनान प्रांत की 89% आबादी, युनान की 84% आबादी और किंघाई प्रांत की 80% आबादी संक्रमित है।

इस वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कहा कि, अमेरिकी दवा निर्माता Pfizer Inc और जर्मन कंपनी BioNTech की Covid-19 वैक्सीन से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि, इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि टीका लेना बंद कर दें। सीडीसी ने लोगों को वैक्सीन लेते रहने की सलाह दी है।

कोरोना की कई लहर लाएगा ये वैरिएंट!

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने XBB.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पुराने वैरिएंट्स को रिप्लेस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वैरिएंट 29 देशों में मिल चुका है। इससे दुनिया में कोरोना की कई लहर आने का खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- रिसर्च में खुलासा: कोरोना की इस वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अमेरिका में फिर भी दी गई लगाने की सलाह

कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है XBB.1.5

BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। एक स्टडी के मुताबिक, यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा- 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button