ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्विमिंग पूल में बच्चे सीख रहे फ्री स्टाइल, फैमिली टाइम से लेकर मिक्स बैच तक सभी चल रहे फुल

बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में स्विमिंग पूल पहुंच रहे है बच्चे और बड़े

बढ़ती गर्मी के बीच राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्विमिंग पूल पहुंच रहे हैं। बच्चों की छुट्टियां भी चल रही हैं तो पानी के बीच उनकी मस्ती भी जमकर चल रही है। स्विमिंग के जरिए कोई अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है तो कोई फैमिली टाइम में परिवार के साथ तैराकी का आनंद ले रहा है। शहर के स्विमिंग पूल में इस समय सीट्स लगभग फुल चल रही हैं और मेंबरशिप के लिए लगातार मांग भी आ रही है। स्विमिंग पूल मैनेजर्स के मुताबिक यदि कोई मेंबर अपनी मेंबरशिप रिन्यू नहीं करता तो दूसरे व्यक्ति को मेंबरशिप दी जाती है।

वहीं पूल में पांच साल के कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता। पूल में फैमिली बैच, मिक्स बैच व लेडीज बैच का समय भी अलग-अलग है। साथ ही सभी पूल में कोच के माध्यम से भी स्विमिंग सीख सकते हैं इसके लिए महिला कोच भी भी व्यवस्था है। पूल में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक सिखाए जा रहे हैं। फीस की बात करें तो शहर में पूल के लिए मेंबरशिप फीस 3600 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक है।

जरूरी बात

स्विमिंग कोच प्रीति गोहिया बताती हैं, स्विमिंग पूल में आने वाले यदि बिगनर्स हैं तो अति उत्साह में किसी बड़े पूल में अचानक जंप न कर दें। बिगनर्स पूल अलग होते हैं जिसमें तैराकी के लिए गाइडेंस दिया जाता है। इसके साथ ही कभी भी कोच की नजर से दूर जाकर स्विमिंग न करें। कोच जिस तरफ स्विमिंग सीखा रहे हों उसी तरफ रहें। पूल की गहराई भले ही ऊपर से न दिखें लेकिन यह बहुत गहरे होते हैं। पैरेंट्स भी बच्चों को सुझाव देकर भेजें कि किसी भी शरारत का हिस्सा न बने और कोच के गाइडेंस में ही रहें। यही सलाह बड़ों के लिए भी है क्योंकि पूल आने का मतलब यह नहीं है कि स्विमिंग आ गई , इसे प्रॉपर सीखना होता है,जिसमें समय लगता है। अपने सेफ्टी गियर जरूर पहनकर रखें ताकि सुरक्षित रहें।

भेल, रत्नागिरी में स्थित पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बैचेस हैं। यहां पांच साल के कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता। लाइफ गार्ड व ट्रेनर यहां मौजूद रहते हैं। फैमिली बैच, मिक्स बैच व लेडीज बैच का समय भी अलग-अलग है। फीस 6000 रुपए व स्टूडेंट्स के लिए 5500 रुपए निर्धारित है।

बिट्टन मार्केट स्थित अर्जुन तरण पुष्कर में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बैचेस हैं। पांच साल से अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। लाइफ गार्ड व ट्रेनर यहां मौजूद रहते हैं। फैमिली बैच, मिक्स बैच व लेडीज बैच का समय भी अलग-अलग है। फीस 8260 रुपए है, जबकि यदि कोई 15 दिन स्विमिंग करना चाहता है तो उसे 2950 रुपए देना होंगे।

सलैया स्थित राजीव गांधी स्विमिंग पूल में 8 लोगों की टीम की निगरानी में स्विमिंग की फैसिलिटी है। यहां सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक बैचेस हैं। पांच साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को यहां प्रवेश दिया जाता है। फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक सिखाए जाते हैं। फीस की बात करें तो यहां 7000 रुपए प्रति व्यक्ति फीस निर्धारित है।

तुलसी नगर प्रकाश तरण पुष्कर से मिली जानकारी के मुताबिक सीट्स लगभग फुल हैं और काफी लोग एडमिशन के लिए आ रहे हैं। अभी मेंबरशिप रिन्यू की जा रही हैं, लेकिन कोई अपनी मेंबरशिप रिन्यू नहीं कराता तो दूसरे को मौका दिया जाता है। यहां पर फीस 5350 रुपए व स्टूडेंट्स के लिए फीस 3600 रुपए निर्धारित है। बच्चे यहां प्रतियोगिताओं भाग लेने के लिए स्विमिंग प्रैक्टिस भी करते हैं।

बिनगर्स के लिए जरूरी एक्सेसरीज

  •  स्विमिंग आर्मबैंड्स
  • कैप व गॉगल्स
  • स्विमिंग किक बोर्ड
  • पूल रिंग
  • पोर्टेबल इयरप्लग
  • स्विमिंग कॉस्ट्यूम

संबंधित खबरें...

Back to top button