ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का लोकेश, जेसीबी से खोदा जा रहा है गड्‌ढा

विदिशा। लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखेड़ी पठार गांव में 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गांव के दिनेश अहिरवार का बेटा लोकेश बोरवेल में गिरा है। लटेरी प्रशसन सहित कई आल अधिकारी मौजूद है।

घटना स्थल पर जेसीबी सहित अन्य मशीनों ने काम प्रारंभ कर दिया है। घटनास्थल के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की गई है।

पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

 बंदरों के पीछे भाग रहा था बच्चा : कलेक्टर

जिला प्रशासन ने कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक को सकुशल निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिए है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लटेरी ने बताया है कि घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है। जब बालक लोकेश अहिरवार बंदरों का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया। प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए है।

सीएम ने मासूम की कुशलता की प्रार्थना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालक लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मुझे विश्वास है कि बालक को शीघ्र ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने मासूम की कुशलता की प्रार्थना की है।

60 फीट गहरा है कच्चा बोरवेल

बिना केसिंग वाले 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फंसे होने का अनुमान है। 11.30 बजे से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बोर में अंधेरे में देखने वाले नाइट विजन कैमरे को भी पहुंचाया गया है। कैमरा बच्चे की हलचल की जानकारी देगा।

छतरपुर जिले में एक बच्ची गिरी थी

इससे पहले 26 फरवरी 2023 को छतरपुर जिले की बिजावर तहसील के ग्राम ललगुवां में 3 वर्षीय रीना (नैंसी) पिता रवि विश्वकर्मा बोरवेल में गिर गई थी। जिसे प्रशासन की टीम ने करीब 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि, दिसंबर 2022 में बैतूल जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में 8 साल का बच्चा तन्मय साहू गिर गया था। वो 50 फीट की गहराई में फंसा था, जिसे करीब 84 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद भी नहीं बचाया जा सका था।

सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी और तमाम समझाइश देने के बावजूद बोरवेल खुले छोड़े जा रहे हैं। जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: बिजावर में रंग लाई प्रशासन की मेहनत, चार घंटे में 30 फीट के बोरवेल में फंसी नैन्सी को सकुशल निकाला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button