
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश के मदरसे बंद किए जाएंगे। सीएम डॉ. यादव ने यह घोषणा छिंदवाड़ा जिले के ग्राम छिंदी व सुरला खापा की जनसभा में की। वह अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मप्र विधानसभा की 5 जुलाई की दैनिक कार्यसूची में इस संबंध में अशासकीय संकल्प का भी जिक्र है।
भाजपा विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय ने संविधान के अनुच्छेद 30, जो कि अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषायी आधार पर शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार प्रदान करता है, को समाप्त करने संबंधी संकल्प रखा था। दैनिक कार्यसूची में इसका प्रकाशन भी हो गया, लेकिन इस अशासकीय संकल्प पर सदन में चर्चा नहीं हो पाई।
कांग्रेस विधायक अकील बोले- विरोध करेंगे
इस संबंध में कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने कहा है कि सरकार इस तरह मदरसे बंद नहीं कर सकती। प्रदेश में 100-100 साल पुराने मदरसे हैं। सरकार मदरसे बंद करेगी तो विरोध किया जाएगा। वहीं, भाजपा विधायक अभिलाष पांडेय ने कहा कि देश में जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू है तो सभी को समान शिक्षा मिलना चाहिए। अल्पसंख्यक बच्चों को भी एक जैसी शिक्षा मिले। अभी मदरसों की शिक्षा के बाद छात्रों का ड्रॉप आउट रेट बहुत ज्यादा है। बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं।