
छिंदवाड़ा। जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुआं मंगलवार शाम को अचानक से धंस गया, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में मां-बेटे समेत तीन मजदूर दबे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडेय और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।
पुराने कुएं की खुदाई का चल रहा था काम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर को खुनाझिर खुर्द में हुई, जहां ऐशराव वस्त्राणे के खेत में पुराने कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। इस कार्य के दौरान कुआं धंसने से मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के समय 6 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 3 मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन बाकी 3 मजदूर मलबे में दब गए।
रायसेन और बुदनी से थे मजदूर
एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि यहां 5 से 6 मजदूर पिछले तीन दिनों से काम कर रहे थे। मलबे में दबे मजदूरों में रायसेन के सुल्तानपुर के वासिद (18), बुदनी की शहजादी खान (50) और उनका बेटा राशिद (18) शामिल हैं। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूरों का आधा शरीर मलबे से बाहर दिखाई देने लगा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। महिला शहजादी खान मदद के लिए “बचाओ-बचाओ” की आवाज़ दे रही हैं।
जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
घटनास्थल पर एसडीईआरएफ की टीम और जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी टीम को जुटने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।