
छिंदवाड़ा/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और ग्वालियर जिले में शनिवार सुबह दो अलग-अलग हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। छिंदवाड़ा में रामगढ़ी घाट परासिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई, यहां हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। वहीं, ग्वालियर में बस सड़क से उतरकर कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छिंदवाड़ा-सिवनी रोड पर हादसा
छिंदवाड़ा-सिवनी रोड पर रामगढ़ी घाट परासिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। जिसमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सेवा बस जबलपुर से छिंदवाड़ा की तरफ आ रही थी।
ग्वालियर में बिजली के खंभे से टकराई बस
ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतर गई और कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।