
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
110 किमी की रफ्तार में थी बस
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 9.30 बजे पांढुरना में मोही घाट पर हुआ। वर्मा ट्रेवल्स की बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी। बस की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की थी, तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत गई। वहीं अन्य सवार 42 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें पांढुरना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो लोगों की मौके पर ही मौत
पांढुर्णा सिविल अस्पताल के डॉक्टर मिलिंद गजभिये के मुताबिक, ”घायलों ने उन्हें बताया है कि लगातार बारिश होने के बाद भी ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। मोही घाट के पास पहुंचते ही बस अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दो लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं करीब 40 लोग घायल हुए हैं।”