जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में हादसा : पेड़ से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौत, तेज रफ्तार वाहन से बचने में हुआ हादसा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के अमरवाड़ा में तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ससुर और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घर लौट रहे थे ससुर-दामाद

पुलिस के अनुसार, नीमढाना के रहने वाले 60 वर्षीय एतराम पंड्राम और उनके 35 वर्षीय दामाद कोमलभान धुर्वे अपनी बाइक से अमरवाड़ा से अपने घर नीमढाना लौट रहे थे। रास्ते में कोपाखेड़ा और महलोन गांव के बीच अचानक सामने आए एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

देखें वीडियो

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- Vidisha News : सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई यात्री बस, 9 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button