
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भानुप्रतापपुर में ट्रक ने स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर के कोरर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। स्कूल के छुट्टी होने के बाद 9 बच्चे ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। तभी अचानक आयुष केंद्र, चिल्हटी चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पुलिस-प्रशासन की अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक बच्चों की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान हो गई है। मृतकों में रुद्रादेवी देवी (6 वर्ष) ग्राम तुएगुहान, रुद्र कुमार (7 वर्ष) ग्राम तुएगुहान, इशान मंडावी (4 वर्ष) ग्राम बनोली, मानव साहू (6 वर्ष) ग्राम अस्तरा, पीयूष गावडे, लीशांत गावडे, एक अन्य बालिका का नाम शामिल है। हादसे के बाद सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
7 students killed, 4 injured as auto collides with truck in Chhattisgarh's Kanker, CM condoles deaths
Read @ANI Story | https://t.co/o22kdwM1f9#Chhattisgarh #Kanker #Accident pic.twitter.com/cLARmKxJas
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है।
4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023