
इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जूना रिसाला में रहने वाले 2 वर्षीय लक्ष्य पिता चंद्रशेखर खेलते- खेलते घर में बनी हौद (टंकी) में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे के लिए मां दुकान से आइसक्रीम लेने गई थी।
मां जब वापस लौटी तो बच्चा हौद में गिरा हुआ मिला। इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। वहीं सदर बाजार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।