ताजा खबरभोपाल

एनएलआईयू में इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग

यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में मामला दर्ज

पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) भोपाल में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत के बाद संस्थान की रैगिंग कमेटी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर का बेटा फर्स्ट ईयर में पढ़ता है और न्यू बॉयज हॉस्टल में रहता है। रविवार रात ओल्ड बॉयज हॉस्टल के तीन स्टूडेंट उसके कमरे में पहुंचे और उसे शराब पीने और पिलाने को कहा। उसने कहा कि वह शराब नहीं पीता है और किसी को पिलाएगा भी नहीं। इस पर सीनियर स्टूडेंट्स ने उसके साथ मारपीट की। अन्य स्टूडेंट ने बीच-बचाव किया। मामला बढ़ने पर सीनियर स्टूडेंट वहां से भाग गए। इसके बाद रैगिंग के शिकार स्टूडेंट ने इसकी सूचना वार्डन को दी और यूजीसी की हेल्पलाइन में शिकायत की। हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने के बाद एनएलआईयू को मेल भेजकर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। ज्ञात हो कि ओल्ड बॉयज हॉस्टल के स्टूडेंट्स का न्यू बॉयज हॉस्टल में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है। बावजूद सीनियर स्टूडेंट्स नियम तोड़कर वहां पहुंचे थे।
इनका कहना है

एनएलआईयू में बेटे के साथ रैगिंग की गई है। ऐसी कोई खास घटना नहीं है। विवि की कमेटी द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
-हरिनारायणनचारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, इंदौर

सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स के बीच विवाद हुआ है, लेकिन मारपीट नहीं हुई। मामले की जांच प्रॉक्टोरियल बोर्ड कर रहा है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. वी. विजयकुमार, कुलपति, एनएलआईयू

संबंधित खबरें...

Back to top button