
भोपाल/रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानि 24 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के रीवा आएंगे। अप्रैल माह में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। वे यहां पंचायती राज दिवस के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी विंध्य की जनता को बड़ी सौगात देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। इसके अलावा शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। जानें मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम।
हेलीपैड स्थल रेड जोन एवं नो फ्लाइंग जोन घोषित
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी विशेष विमान से सोमवार सुबह खजुराहो पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से रीवा आएंगे। पीएम मोदी अपने तय कार्यक्रम के तहत सुबह 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेंगे। यहां आयोजित पंचायतीराज दिवस के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम को द्दष्टिगत रखते हुए हेलीपैड स्थल को रेड जोन एवं नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया।
गृह प्रवेश सहित इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी यहां मध्य प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय की योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 4 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराएंगे। पीएम मोदी जल जीवन मिशन के तहत लगभग 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं को भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा रीवा-इतवारी ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करना और अन्य रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेंगे।
- पीएम सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का सुबह 11.35 बजे अवलोकन करेंगे।
- पीएम का सुबह 11.50 बजे समारोह के मुख्य मंच पर आगमन होगा।
- समारोह में सुबह 11.50 बजे धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
- समारोह में केंद्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा।
- समारोह में दोपहर 12.05 बजे प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा।
- इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा।
- समारोह में प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।