ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सरगुजा में छुई मिट्टी की खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत, खुदाई के समय ऊपरी हिस्सा गिरा

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। छुई मिट्टी की खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मिट्टी निकालने के लिए खदान में उतरे थे, तभी अचानक ऊपर का हिस्सा गिर गया। दोनों की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकाला।

अचानक मलबा धंसा

जानकारी के मुताबिक, मामला कुन्नी चौकी के जमदरा बिजोरा नाला के पास का है। यहां छुई मिट्टी का एक खदान है। दोनों ग्रामीण त्योहारी सीजन के मद्देनजर घर के पोताई के लिए छुई निकालने के लिए खदान में उतरे थे। सुबह छह बजे के आसपास अचानक मलबा धंस गया। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटनास्थल की तस्वीर

हीरामन यादव और शिवा यादव अन्य साथियों के साथ गांव से एक किलोमीटर दूर मिट्टी निकालने आए थे। छुई मिट्टी लेने गए अन्य युवकों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और ऊपरी मिट्टी को हटाने में लग गए। जब तक दोनों को मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button