ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल से विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद

सुकमाछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागु नदी के करीब गुंडराजगुडेम गांव के जंगल क्षेत्र से बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

विस्फोटक, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद

अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम गांव और चिंतावागु नदी क्षेत्र के जंगल में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब अभियान के दौरान गुंडराजगुडेम गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल में था तब उसे नक्सलियों द्वारा छिपाकर कर रखे गए विस्फोटक और अन्य सामान मिले।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जंगल से दो देशी हथियार, एक दूरबीन, 50 मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप, पांच इंजेक्शन, 12 इंजेक्शन सिरिंज, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button