ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सुकमा में 19 नक्सली गिरफ्तार, 6 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी एवं जगरगुंडा थाना क्षेत्र से मंगलवार को नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के जवानों ने अपने अभियान के दौरान 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था।

नक्सलियों पर हत्या सहित कई मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि थाना जगरगुंडा क्षेत्र विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और शेष नक्सली भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनपर हत्या, और अनेक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली पिछले आठ सालों से नक्सली संगठन में जुड़े थे जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।

एसपी चौहान ने कहा कि जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। कंगालतोंग इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। इसके अलावा इसी दिन एक नक्सली दंपति समेत छह नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया था, जिनपर 24 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पित नक्सलियों पर इनाम था घोषित

जानकारी के मुताबिक, आत्म समर्पित नक्सली दंपतियों पर 10 लाख का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। वहीं, दो पुरुष नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष हथियार छोड़ समर्पण किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button