ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : कोंटा में 7 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एक दंपति भी शामिल; सभी पर था 32 लाख का इनाम

सुकमा। छत्तीसगढ़ के कोंटा में पीएलजीए बटालियन नंबर 1 में सक्रिय एक नक्सली दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम था। सुकमा एसपी कार्यालय में सभी ने एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।

आत्मसमर्पण के पीछे सरकार की नीतियों का असर

छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन योजना, पुनर्वास नीति और सुकमा पुलिस की ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस द्वारा अंदरूनी इलाकों में कैंप स्थापित करने, संगठन के अमानवीय व्यवहार, आधारहीन विचारधारा और स्थानीय आदिवासियों के शोषण से तंग आकर इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया।

आत्मसमर्पण में इन एजेंसियों की रही अहम भूमिका

नक्सल सेल शाखा टीम, थाना दोरनापाल और सीआरपीएफ की विशेष भूमिका आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित करने में रही।

आत्मसमर्पित नक्सलियों की लिस्ट

  1. हेमला हिड़मा उर्फ वागा (38 वर्ष) – 8 लाख का इनामी, निवासी गोमगुड़ा इत्तापारा थाना पामेड़, जिला बीजापुर।
  2. रव्वा मूके उर्फ भीमे (36 वर्ष) – 8 लाख का इनामी, निवासी फुलबगड़ी गंधारपारा थाना केरलापाल, जिला सुकमा।
  3. बारसे सोना (24 वर्ष) – 8 लाख का इनामी, निवासी टेकलगुड़ा बर्रेपारा थाना जगरगुण्ड़ा, जिला सुकमा।
  4. उईका लालू (22 वर्ष) – 2 लाख का इनामी, निवासी बेदरे कोरेंगपारा थाना जगरगुण्ड़ा, जिला सुकमा।
  5. माड़वी कोसी (27 वर्ष) – 2 लाख का इनामी, निवासी मड़कमगुड़ा थाना चिंतलनार, जिला सुकमा।
  6. मड़कम हुंगा (30 वर्ष) – 2 लाख का इनामी, निवासी मोरपल्ली बरदापारा थाना चिंतलनार, जिला सुकमा।
  7. मुचाकी बुधरा (40 वर्ष) – 2 लाख का इनामी, निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिए जाएंगे। पुलिस का मानना है कि इस आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगेगा और बाकी नक्सलियों को भी मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button