ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : कांकेर-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस ऑपरेशन में अब तक पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो जवान घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांकेर-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर अबूझमाड़, टेकामेटा, कोकुर और माड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी है।

कांकेर के एसपी आईके अलिसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोर एरिया होने के कारण पुलिस कर्मियों से संपर्क नहीं हो पाता है।

नक्सलियों के शव बरामद

एसपी आईके एलिसेना ने सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। इसके साथ ही खबर है कि मुठभेड़ में कई नक्सली भी मारे गए हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बस्तर आईजी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ स्थल पर तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button