
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मलांगेर क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य भीमा उर्फ पवन माड़वी (28) और उसकी पत्नी प्लाटून नंबर 31 की सदस्या विमला मड़काम (25) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली भीमा पर 5 लाख रुपए और विमला मड़काम पर दो लाख रुपए का इनाम था।
‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित थे नक्सली दंपति
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दंपति ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली नेताओं के व्यवहार से तंग आकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला और बारूदी सुरंग में विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी
नक्सली दंपति को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी। ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 193 इनामी सहित कुल 861 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर, सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर