
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के बंजारापारा के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी नक्सली नक्सली दुधी हुंगा (35) को मार गिराया है। हुंगा कोंटा एरिया कमेटी के अंतर्गत मिलिशिया कमांडर था।
25 मिनट तक गोलीबारी हुई
पुलिस को एर्राबोर और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के सचिव वेट्टी मंगडू और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शुक्रवार रात पोलमपल्ली थाना से जिला बल को नक्सल विरोधी अभियान में अरलमपल्ली, बंजारापारा, पालामड़गू, तोलनाई और टेटराई गांव की ओर रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दल जब आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे बंजारापारा गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से लगभग 25 मिनट तक गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए।
नक्सली के शव के पास से टिफिन बम मिला
जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक, एक नक्सली पिट्ठू, एक टिफिन बम, पांच डेटोनेटर, तीन जिलेटिन रॉड और अन्य सामान बरामद किया गया। नक्सली हुंगा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर हमला समेत कई मामले दर्ज हैं। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 105 नक्सली ढेर
इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं। बीजापुर जिले में 10 मई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। वहीं, 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।