
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। इस नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
टेकलगुडेम गांव के पास हुई घटना
पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी अपराह्न करीब 1 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है। सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं। भाषा गोला दिलीप
घायल जवानों का नाम
- ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन C-201
- हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन C-201
- खड़ेकर रामदास- कोबरा बटालियन C-201
- गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन C-201
- टी मधुकुमार – कोबरा बटालियन B-201
- मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन B-201
- सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन B-150
- राजेश पंचाल- कोबरा बटालियन C-201
- मनोज नाथ- कोबरा बटालियन C-201
- मो. इरफान- कोबरा बटालियन C-201
- ई. वंकेश- कोबरा बटालियन C-201
- विकास कुमार- कोबरा बटालियन C-201
- अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201