ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh Naxal Encounter : सुकमा के कंगालतोंग इलाके में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि भेज्जी थाना से आज सबेरे संयुक्त बल गश्त पर निकला था, कंगालतोंग इलाके में नक्सली पुलिस के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। जिसमें चार-पांच नक्सली घालय होने की खबर है। एसपी ने बताया कि जवानों का दल अभी भी उस इलाके में गश्त करे रहे हैं।

सुकमा में 24 लाख के इनामी 6 नक्सलियों का आत्समर्पण

आज सुकमा जिले में 24 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली दंपति पर 10 लाख, एक महिला और पुरुष नक्सली पर पांच-पांच लाख का इनाम और दो नक्सली पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button