
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल से एके47, एसएलआर सहित कई अन्य आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। बस्तर आईजी ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
रुक-रुक कर फायरिंग जारी
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। इस बीच उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र के थुलथूली के जंगलों में मुठभेड़ आज दोपहर एक बजे से शुरू हुई।
घटनास्थल पर अब भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों के खिलाफ तलाश अभियान भी जारी है।
बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा
एसपी गौरव राय का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सली जंगल में जुटे हुए हैं और किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेजी गई। फोर्स को आता देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से पीछे हट गए। हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं।