
रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित पाटेकोहरा राज्य परिवहन बैरियर पर हंगामा हो गया। जहां अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाकर एक ट्रक ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे देर रात में कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
ड्राइवर के शरीर पर चोट के निशान
पाटेकोहरा बैरियर पर देर रात तक हंगामा चलता रहा। यहां एक ट्रक ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पीट बैरियर पर अवैध वसूली और मारसे परेशान होकर ड्राइवर ने यह कदम उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर के नाक से खून बह रहा था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे।
मौके पर लगी वाहनों की लंबी लाइन
इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में वाहन चालक जुट गए, जिससे बॉर्डर पर घंटों तक लंबा जाम लग गया। हालांकि, बैरियर स्टाफ ने ट्रक ड्राइवर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने बैरियर पर अवैध वसूली की शिकायतों को फिर से उजागर कर दिया है।
कई बार लगे बैरियर पर अवैध वसूली के आरोप
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बैरियर पर अवैध वसूली के आरोप लगे हों। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इन मामलों पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा? यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले की जांच कैसे करती है और क्या कार्रवाई करती है।