ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : नक्सल विरोधी अभियान के तहत 7 नक्सली गिरफ्तार, प्रचार-प्रसार और विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में एरिया डॉमिनेशन के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को मिरतुर और नेलसनार थाना क्षेत्रों से एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री और नक्सली प्रचार-प्रसार के कई सामान (पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाईयां, पैम्फलेट आदि) बरामद हुए हैं। जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को देख भागने लगे नक्सली

नेलसनार थाना क्षेत्र में जिलाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल में पुलिस को देखकर पांच संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम डीएकेएमएस सदस्य सन्नू उरसा, सीएनएम सदस्य मुन्ना उरसा, मेडिकल यूनिट सप्लाई टीम के सदस्य सोमलु उरसा, मिलिशिया सदस्य कमलू मड़काम और विजय कुंजाम बताए। इन सभी की उम्र 19 से 38 साल के बीच थी। पकड़े गए नक्सलियों को कब्जे से विद्युत वायर, पेंसिल सेल, दवाइयां, नक्सली बैनर, पाम्पलेट आदि बरामद किए गए। यह नक्सली संगठन पिछले 5 से 6 सालों से लगातार सक्रिय है।

दो नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

मिरतुर थाना क्षेत्र के चेरली विजगुफा के जंगल से दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसमें कोकोडीपारा थाना क्षेत्र के शंकर कारम और पाण्डे कारम शामिल हैं। दोनों की उम्र लगभग 26 साल है। इन दोनों के पास से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन सटीक, पेंसिल सेल और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए। नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेलसनार और मिरतुर में गिरफ्तार हुए नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button