इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर थाने पर सौंपा ज्ञापन, पुलिस-प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप

इंदौर। 15 अगस्त को इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में निकल रही एक तिरंगा यात्रा पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल बम फेंकने को लेकर शहर की फिजा खराब करने की साजिश रची गई थी, जहां पर पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व कुछ बदमाशों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। लेकिन, कांग्रेस द्वारा पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप

सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर छत्रीपुरा थाना पहुंचे थे। कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा और थाने पर पहुंचे कई कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शहर की फिजा को बिगाड़ने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा पार्टी लगातार कई साजिश रच रही है। वहीं 15 अगस्त को झंडा यात्रा में जो पेट्रोल बम फेंका गया था, वह राष्ट्रीय ध्वज पर भी जा लगा था।

लेकिन, पुलिस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की कोई भी धारा आरोपियों पर नहीं लगाई गई। जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास उपलब्ध हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार प्रदेश सरकार के दबाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जो आरोपी थे, उनके नाम तक बदल दिए गए और अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सिर्फ खानापूर्ति की।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने दी चेतावनी

शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा ने विधानसभा क्रमांक 4 के विधायक और महापौर के बेटे एकलव्य बोर्ड पर पूरी घटना के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कहा कि एकलव्य बोर्ड लगातार अपनी विधानसभा में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और वही पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। यदि आने वाले समय में कोई ठोस निर्णय पुलिस प्रशासन ने नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के कई स्थानों पर जल्द ताले भी लगा देंगे।

शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका था

तीनों ही आरोपी सबमर्सिबल की रिपेयरिंग का काम करते हैं। वहीं तीनों ही शराब पीने के आदी है। 15 अगस्त को आरोपियों ने एक शराब की खाली बोतल में पेट्रोल भरकर तिरंगा यात्रा पर फेंक दिया था। तीनों आरोपियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक संरक्षण है फिलहाल, पुलिस इस मामले के लिए रिमांड लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस रिमांड के बाद ही कोई जानकारी प्रेस से साझा कर पाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपियों के घर जमींदोज, कार ओवरटेक करने पर हुआ था विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button