
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रतनपुर क्षेत्र के कर्रा गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग रात भर शव के पास बैठा रहा। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची और आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया। साथ ही पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार (25 सितंबर) रात घासीदास (75) और उनकी पत्नी पुनीता (55) ने साथ में खाना खाया। खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सोने चले गए। वहीं, उनका बेटा कृष्ण और बहू भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे। आज सुबह जब कृष्ण कुमार जागे तो उनके पिता का कमर बंद था।
कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी मां रोज सुबह जल्दी जाग जाती थीं। काफी देर तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बाहर से आवाज लगाई। तभी घासीदास ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कही और उससे पुलिस को बुलाने के लिए कहा। कृष्ण ने अपने पिता से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। अंत में बेटे ने अपनी मां की हत्या की सूचना पुलिस को दे दी।
पारिवारिक विवाद में हत्या
सूचना मिलने के बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी समझाने के बाद बुजुर्ग ने दरवाजा खोला। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को थाने भेज दिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग ने पारिवारिक विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।