ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ED का छापा, CM भूपेश बोले- अडाणी से ध्यान भटकाने की कोशिश

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की है। कोयला खनन मामले में सोमवार सुबह ED ने 12 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, विधायक समेत तमाम नेताओं के यहां छापे मारे हैं। ये छापे ऐसे वक्त पर पड़े हैं, जब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होना है। रायपुर के गीतांजलि नगर, भिलाई, श्रीराम नगर, पंडरी सहित कई जगहों पर यह छापेमारी चल रही है।

अडाणी से ध्यान भटकाने की कोशिश : सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते।

उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

धन शोधन निवारण अधिनियम मामले में कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 (पीएमएलए एक्ट) के तहत हो रही है। इससे पहले भी ईडी कई मामले में बिचौलियों, नेताओं और सरकारी अफसरों के यहां छापा मार चुकी है। आरोप है कि 25 रुपए प्रति टन कोयला के हिसाब से उगाही की जा रही थी। ED के मुताबिक, 2021 में 500 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई थी। पिछले साल सीएम भूपेश बघेल की करीबी IAS अधिकारी सौम्या चौरसिया, राज्य के एक आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई और कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, हाल ही में खनन अधिकारी शिव शंकर नाग और संदीप कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी।

कांग्रेस का आरोप- महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश

ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महाअधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्र सरकार ने ईडी को भेजा है। केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। बीजेपी जब भी मुकाबला नहीं कर पाती है तो ईडी, आईटी को भेज देती है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं और शानदार तरीके से महाअधिवेशन संपन्न होगा

हम पीछे नहीं हटेंगे : जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि छापे पड़ने दीजिए, ऐसी धमकी की राजनीति से हम डरने वाले नहीं हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे। इसका कड़ा मुकाबला करेंगे। हमारा महाअधिवेशन 24 फरवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button