
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह घटना मोहतारा गांव में घटी है।
खेत में काम कर रहे थे सभी लोग
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मोहतारा गांव में उस समय घटी जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
वहीं मृतकों की पहचान मुकेश (20), टंकार साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू (18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है। जबकि बिजली की चपेट में आने से 3 लोग घायल हो गएख् जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गरज-चमक के साथ भारी बारिश अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में भी रविवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।