
उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर बवाल हो गया है। यहां गार्ड्स और सोसाइटी के लोगों के बीच चुनाव को लेकर पहले बहस हुई, फिर मारपीट होने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में दो महिलाएं भी घायल हुईं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, हाइड पार्क सोसाइटी में कई दिनों से एओए के चुनाव को लेकर तनातनी देखने को मिल रही है। सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया कि एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के ही निर्विरोध दोबारा चुन लिया। लोगों ने इसका बहिष्कार किया तो सोसायटी के गार्ड से यहां रहने वाले लोगों पर हमला कर दिया। सोसाइटी के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया और दोबारा चुनाव करवाए।
अब #नोएडा की सोसाइटी में बवाल: गार्ड्स-रेजिडेंट के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें #वायरल_Video@noidapolice #Noida #PeoplesUpdate pic.twitter.com/youslExSNP
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 21, 2022
मीटिंग के बीच पहुंचे गार्ड और करने लगे मारपीट
हाइड पार्क सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि, पूर्व एओए की टीम बिना चुनाव के ही निर्विरोध घोषित हो गई थी। विरोध किए जाने पर सोसायटी के गार्ड से यहां रहने वाले लोगों पर हमला करवाया गया, हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सोसायटी की महिला निवासी ने बताया कि सोसायटी में मीटिंग चल रही थी, तभी अचानक पूर्व एओए की टीम के कहने पर सोसायटी के गार्ड आए और मीटिंग कर रहे निवासियों पर हमला कर दिया।
पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी को हटाया गया
नोएडा के सेक्टर 113 के थाना में गार्ड्स और पूर्व AOA की टीम के खिलाफ शिकायत की गई है। DCP के मुताबिक 2 गार्ड्स को हिरासत में लिया गया है। नई एओए की टीम ने सोसायटी की पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी को हटा दिया है और नई सिक्योरिटी एजेंसी को लगा दिया। वहीं मारपीट में सोसायटी की महिलाओं को चोट लगी है।