
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए हैं। में से 4 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर हुआ। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के महोबा से 13 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से ऑटो ट्रक से जा टकराया। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में बुजुर्ग और डेढ़ साल की बच्ची शामिल हैं। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ओवरलोडिंग और तेज स्पीड है हादसे की वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो नंबर UP95 AT2421 की टक्कर कदारी गांव के पास ट्रक नंबर PB13BB 6479 से टकरा गया। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में करीब 13 लोग सवार थे, इसलिए टक्कर लगते ही सभी सड़क पर गिरे और गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
- प्रेम नारायण कुशवाहा (ऑटो ड्राइवर)
- जनार्दन
- मनु श्रीवास्तव
- नन्हे
- गोविंद
- लालू
- अंशिका (उम्र डेढ़ साल)।
ये लोग हुए घायल
- मोनू (25) पिता रामनरेश श्रीवास्तव निवासी फरीदाबाद, यूपी
- अंसीखा (8) पिता जनार्दन यादव निवासी लखनऊ, यूपी
- अनुंशका (10) पिता जनार्दन यादव निवासी लखनऊ, यूपी
- संगीता (50) पति जनार्दन यादव
- हरीश (20) पिता विनोद यादव निवासी बलरामपुर, यूपी
- रामसंही (36) पिता श्रीराम यादव निवासी बलरामपुर, यूपी
ये भी पढ़ें- दुबई के मिरेकल गार्डन की तर्ज पर ग्वालियर में बनेगा फ्लोरिकल्चर गार्डन